नालंदा (NALANDA) :  करायपरशुराय थाना क्षेत्र के बाहापर गांव के एक युवक की फेसबुक आईडी पर हथियार लेकर डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक का नाम सोनू यादव बताया जा रहा है. युवक अपने हाथ में कट्टा लेकर भोजपुरी गाने पर झूम रहा है. उसके साथ एक अन्य युवक और एक युवती भी डांस कर करते हुए नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में डांस कर रहा दूसरा युवक इसी थाना क्षेत्र के बाहापर गांव का ही निवासी पीयूष कुमार है. इधर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.  थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.