पटना (PATNA) : बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने बज्जिका अकादमी के गठन का सवाल विधान परिषद में उठाया. संजय मयूख ने कहा कि हमारी जो लोक भाषा है, उनसे जुड़ी हुई. जितनी भी अकादमी है उन्हें सुव्यवस्थित किया जाए. भोजपुरी, मगही सहित कई अकादमी है लेकिन कोई भी सुचारू रूप से नहीं चल रहा. हमने सरकार से यही आग्रह किया है कि जो भी अकादमी का गठन हो, वह सुचारू रूप से चले. साथ ही जो अकादमी अभी मौजूदा समय में हैं, उनको सुव्यवस्थित किया जाए. बीजेपी एमएलसी की यह मांग काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिहार में लोक भाषा से जुड़ी हुई अकादमी तो हैं, मगर उन्हें जिस उद्देश्य से खोला गया था, वो पूरा नहीं हो रहा है. साथ ही उसे सुचारू रूप से संचालित भी नहीं किया जा रहा है.