पटना (PATNA) : गंजा होना किसे पसंद है. वृद्ध लोगों में उम्र बढ़ने के कारण बालों का झड़ना तो समझ आ भी जाता है. मगर, युवावस्था में बालों का झड़ना किसी को पसंद नहीं है. ऐसे में जब काफी कम उम्र में ही युवाओं के बाल झड़ने लगते हैं तो युवा हेयर ट्रांसप्लांट करा लेते हैं ताकि दुनिया के सामने वो गंजे ना दिखे. मगर, पटना से ऐसा ही एक मामला सामना आया है जहां हेयर ट्रांसप्लांट कराने के 24 घंटे बाद ही मौत हो गई.
अचानक रात में बिगड़ी तबीयत
दरअसल, पटना में एक पुलिस के जवान ने हेयर ट्रांसप्लाट कराया था. ट्रांसप्लांट कराने के बाद जैसे ही पुलिस जवान अपने क्वार्टर पर गया, अचानक रात को उसके सिर में दर्द शुरू हो गया. साथ में ही उसके सीने में भी जलन होने लगी. उसकी हालत बिगड़ती देख उसके साथ जवान उसे हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर पर ले गए. वहां से उसे तुरंत दूसरे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पुलिस जवान की मौत हो गई.
11 मई को होने वाली थी शादी
मृतक पुलिस जवान का नाम मनोरंजन पासवान है और वह बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में तैनात था. 11 मई को उसकी शादी होने वाली थी. इसलिए उसने हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया था. मृतक जवान के छोटे भाई गौतम कुमार, जो खुद बिहार पुलिस में सब इन्स्पेक्टर है, उसने बताया कि मृतक जवान पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर में इलाज करवा रहा था. 9 मार्च को उसका हेयर ट्रांसप्लांट किया गया था. घटना के बाद से ही स्किन केयर सेंटर बंद है और उसका फोन भी बंद आ रहा है. मृतक के परिजनों ने भी ने सेंटर के खिलाफ लिखित शिकायत की है और स्किन केयर सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है.
Recent Comments