नालंदा (NALANDA) : नालन्दा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी एनएच 20 पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. दरअसल सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इधर मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण पटना रांची मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. मृतक के पुत्र का आरोप है कि पड़ोसी से पिछले दो साल से जमीनी विवाद चल रहा है. वह मुकदमा जीत गया है. मुकदमा जितने के बाद उसका पड़ोसी उसे धमकी भी दे रहा था. शनिवार सुबह जब उनकी मां खेत देखने जा रही थी, इसी बीच ट्रक पर बैठा उसका पड़ोसी उसे कुचल कर फरार हो गया. वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया.
Recent Comments