टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के गोपालगंज जिले में संदिग्ध हालत में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य की स्थिति नाजुक है. मृतक के परिवार वालों की माने तो जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बहरहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

 मृतकों की पहचान एकडेरवा गांव निवासी राजेश्वर सिंह, सोनवलिया कोड़र गांव निवासी जेके यादव, बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा  तथा रमेश महतो  के रूप में हुई है. कई अन्य की हालत नाजुक है.

 गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून के बाद गोपालगंज में जहरीली शराब से सामूहिक मौत का मामला पहले भी कई बार सामने आया है. नवंबर 2021 में महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में 21 लोगों की मौत हुई थी. तब प्रशासन ने 14 लोगों के मरने की पुष्टि की थी. फरवरी 2021 में विजयीपुर थाने के मझवलिया में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हुई थी. वहीं अगस्त 2016 में नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत हुई थी.