गया(GAYA): जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के अकौना गांव में नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी युवक ने 2 महिलाओं को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती सुबह में शौच के लिए खेत में गई थी. इस दौरान गांव के युवक मुकेश कुमार के द्वारा युवती के साथ छेड़खानी की गई थी. युवती ने इसकी सूचना घर जाकर अपने घर वालों को दी. इसके बाद घर की दो महिलाओं ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की. इसके बाद आक्रोशित युवक ने महिलाओं के साथ मारपीट की और चाकू से अंधा-धुंध वार कर दिया. घायल महिलाओ की ईलाज के दौरान मौत हो गई.

गांव में पसरा मातम

इस घटना को लेकर गांव में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही खिजरसराय की थाना की पुलिस घटना पर पहुंची. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. इस मामले पर गया के एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गया जिले के खिजरसराय थाना के अंतर्गत दो महिलाओं को चाकू मार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी.