मधेपुरा (MADHEPURA) -  बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलिसला थम नहीं रहा. ताजा खबर मधेपुरा जिला के मुरलीगंज से सामने आई है.  यहां 4 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि इस बारे में कोई खुल कर कुछ नहीं कह रहा.

कहा जा रहा है कि  होली के दिन जहरीली शराब पीने से  22 लोग बीमार हुए थे. इन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले भेजा गया.  बता दें कि 3 मृतक एक ही गांव दिग्घी के हैं . जबकि एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 का निवासी हैं. हालांकि शराब से मौत के बारे में पुलिस और परिजन इंकार कर रहे हैं. वहीं आनन फानन में पुलिस द्वारा मृतकों के शव को रात के अंधेरे में जलाया गया.