पटना(PATNA): BPSC पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में उचित कार्रवाई हो रही है. उन्होंने सूचना मिलने के तत्काल बाद अपने अधिकारियों को कार्रवाई निर्देशित करने का हवाला देते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जातीय जनगणना के लिए सरकार तैयार

वहीं जातीय जनगणना की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जातीय जनगणना के लिए तैयार है. लेकिन हम चाहते है कि इससे पहले सभी दलों के साथ एक बैठक कर सबकी राय ली जाए. उन्होंने कुछ जातियों के दूसरे वर्ग में जाने के मुद्दे पर साफ कहा कि यह फैसला लेने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है और जनगणना के साथ ही पूरी वस्तु स्थिति से केंद्र सरकार को अवगत करा दिया जाएगा.

धर्मेन्द्र प्रधान से की औपचारिक मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात को औपचारिक बताया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह का कयास लगाना बेकार है. नीतीश कुमार ने धर्मेंद्र प्रधान से व्यक्तिगत रिश्तों का हवाला देते हुए कहा कि जब वो आए तो शिक्षा के मुद्दे पर भी कुछ बातें जरूर हुई, जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री भी शामिल थे.

अपराध के प्रति गंभीर है सरकार

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि साइबर अपराधियों को लेकर सरकार गंभीर है और पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में साइबर अपराध कम होने का हवाला देते हुए कहा कि हर तरह के अपराध के लिए कानून बना हुआ है और दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.