धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के जामताड़ा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यह खबर जामताड़ा के मिहिजाम इलाके की बताई गई है. सूचना के मुताबिक पत्नी ने पति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान महावीर यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह ट्रक चालक था. सूत्रों के अनुसार रविवार की देर शाम महावीर यादव अपने भाई के साथ भाड़े के मकान में पहुंचा था. वहां तीनों ने मिलकर कथित रूप से शराब पी. इसके बाद बड़ा भाई सो गया लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. 

आरोप-पत्नी ने चाकू उठाकर पति के सीने में भोंक दिया
 
विवाद इतना बढ़ा  कि पत्नी ने गुस्से में चाकू उठाकर पति के सीने में भोंक दिया. मौके पर ही महावीर यादव की मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए है.  

पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर कर रही जांच 

पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि दोनों की शादी 14 साल पहले थाने में कराई गई थी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. दोनों शराब पीते थे, इस वजह से दोनों के बीच तनाव भी बढ़ गया था. उसे एक 7 वर्ष की बेटी भी है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो