पटना(PATNA): आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंदन में हैं. उन्होंने सोमवार को ब्रिटिश पार्लियामेंट में NISAU द्वारा आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लिया. इस दौरान तेजस्वी ने भारतीय मूल के सांसदों, शोधार्थियों, व्यवसायियों, प्रोफेसर, छात्रों और नागरिकों के साथ भारत-ब्रिटेन के संबंधों को और बेहतर बनाने पर चर्चा की. तेजस्वी ने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ”हम एक बेहतर और विकसित भारत के लिए लड़ रहे हैं. हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि नफरत व आर्थिक/सामाजिक असमानता फैलाने वाली फासीवादी विचारधारा से है.
ब्रिटिश पार्लियामेंट में आयोजित गोष्टी में तेजस्वी होंगे शामिल, भारत-ब्रिटेन संबंध पर करेंगे चर्चा

Recent Comments