गोपालगंज(GOPALGANJ): बिशंभरपुर थाना क्षेत्र के धूप सागर फुलवरिया गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. बरामद शराब यूपी के तरेया सुजान से बिहार में लाया जा रहा था. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
दरअसल घटना के सन्दर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब यूपी से बिहार में सप्लाई की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने धूप सागर फुलवरिया बांध पर छापेमारी कर ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त किए गए ट्रैक्टर की जब तलाशी ली गई तो जैविक खाद के नीचे 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर कुशीनगर जिले के तमकुही जीरो बांध गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद के बेटा विकास कुमार बताया जा रहा है. विकास ने बताया कि वह तरेया सुजान से गोपालगंज शराब लेकर आ रहा था इसके लिए उसे 5000 रुपये मिले हैं. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद शराब और गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
Recent Comments