लखीसराय(LAKHISARAI): बिहार में अपराध की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि पिपरिया में आज फिर मर्डर हुआ है. राज्य में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है. अच्छे अधिकारियों को हटाकर भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए जवाबदेही भी तैयार कर लेना चाहिए था.

भ्रष्ट अधिकारियों को करें साइड

विजय सिन्हा ने कहा कि सिर्फ DM-SP के ट्रांसफर से काम नहीं चलेगा. अधिकारियों के मानसिकता पर ब्रेक लगाना होगा. अच्छे अधिकारियों को रखें और भ्रष्ट अधिकारियों को साइड कर देना चाहिए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का आक्रोश चरम पर दिख रहा था. उन्होंने कई अधिकारियों के नाम लेते हुए अपराध के मुद्दे पर आवाज़ उठाई. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि अपराध की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर विधासभा में हमारी कमेटी मौन नहीं रहेगी. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इससे अवगत कराएंगे. इसको लेकर हम ऊपर तक आवाज़ उठाएंगे.