मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी के करीबी विशाल चौधरी के घर मुजफ्फरपुर और साहेबगंज सहित अन्य 7 जगह ईडी ने एक साथ रेड की है. मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर रोड नं 15 में त्रिवेणी चौधरी मकान संख्या : 15/108 में सुबह 7 बजे से उनके घर में रेड शुरू कर दिया है. वहीं रेड के दौरान ईडी टीम को कई अहम दस्तावेज जैसे की फर्जी सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड सहित कई जमीन के दस्तावेज की हाथ लगने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रेड के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित मकान में सिर्फ उनकी मां रह रही थी. सभी दस्तावेज को ईडी टीम साथ लाई और फोटो कॉपी मशीन से कॉपी कर के साथ ले गई है.
IAS पूजा सिंघल के ससुराल में ईडी का 7 जगहों पर छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

Recent Comments