भागलपुर (BHAGALPUR): भागलपुर  के जीरोमाइल और तिलकामांझी पुलिस ने नाकाबंदी कर एक लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली स्कोडा कार को जब्त किया है. कार पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में मधेपुरा जिला के चौसा निवासी सौरभ कुमार यादव और मुरलीगंज निवासी सौरभ कुमार शामिल हैं. जीरोमाइल थाना अध्यक्ष एसआई कौशल भारती ने बताया कि  तस्कर शराब को झारखंड से लेकर मधेपुरा जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल चौक से ठीक पहले नाकाबंदी की गई. इसमें डी एल 8 सीएक्स 1771 रजिस्ट्रेशन वाली सिल्वर रंग की स्कोडा कार में 118 बोतल शराब मिली. कार छोड़ शराब तस्करों ने भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. कार चोरी की है या नहीं इसका भी सत्यापन किया जा रहा है.