पटना( PATNA): बिहार की राजधानी पटना में अपराधी कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. जहां फिर एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना बीती रात की है. जब एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा के पुल के पास की है. जहां बीती रात अपराधी टुनटुन नामक युवक को चाकू से गोद दिया औऱ फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए फ़रार हो गया. युवक को घायल अवस्था में nmch में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना के बाद से अपराधियों की खोजबीन में पुलिस लगी हुई हैै. लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है.
अपराध : पटनासिटी में चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या, अपराधी फरार

Recent Comments