मोतीहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण जिले में बिजली विभाग हमेशा शुर्खियों में रहता है. कभी घोटालों को लेकर तो कभी बिजली के गलत बिल को लेकर और एकबार फिर से इस विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है. झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सूरज पासवान के पास जब लगभग 91 हजार का बिजली बिल पंहुचा. तो उसके दिमाग की बत्ती गुल हो गई. बिजली विभाग के इस कार्यशैली से परेशान सूरज अब दर बदर भटक इस समस्या का समाधान ढूंढ रहा है.
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि जिले के हर्षिद्धि प्रखंड के भादा गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी सूरज पासवान को बिजली विभाग द्वारा 90869 रूपए का बिजली का बकाया बिल भेजा गया है. विभाग द्वारा जब ये बिल सूरज के हाथ में मिला तो सूरज के दिमाग की बत्ती गुल हो गई. क्योंकि सूरज BPL परिवार से आता है और उसे अभी तक इंदिरा आवास का लाभ भी नहीं मिल पाया है. नतीजतन वो झोपड़ी में रहने को विवश है. सरकार से जो राशन मिलता है उससे सब का पेट भरता है.
सूरज की गरीबी इस कदर है कि वो अपने इस झोपड़ी में महज 1 या 2 बल्ब ही जलाता है. इसके अलावे उसके घर में पंखा फ्रिज कूलर जैसी बिजली से चलने वाला कोई सामान भी नहीं है. बावजूद इसके जब विभाग द्वारा इतनी मोटी रकम का बकाया बिल उसे मिला तो वो बेचैन हो गया. साथ ही जब गांव वालों को इसकी जानकारी लगी तो सब उस बिल को देख बेचैन हो उठे. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चकिया के द्वारा ये भी लिखा गया है कि अगर इस अल्टीमेटम के बाद भी बिल भुगतान नहीं किया जाता है तो फिर केस दर्ज कर दिया जाएगा. बिल प्राप्ति के बाद अब सूरज ने एक आवेदन विभाग को दिया है. जिसमें बिल सुधार करने का विभाग से आग्रह किया है. हालांकि विभाग द्वारा सुधार की कोई कार्रवाई अभी नहीं की गई है. लेकिन इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि ऐसे मामले के निदान के लिए सरकार द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बिठाया गया है. जहां अपील के बाद न्यायसंगत कार्रवाई की जाती है.
Recent Comments