दरभंगा(DARBHANGA): दरभंगा में एक बाप ने अपनी बेटी को प्यार करने की वो सजा दी जिसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी. दरअसल एक क्रूर पिता ने 20 साल की अपनी बेटी को बॉयफ्रेंड से बात करते देखा, तो इसके बाद उसने हैवानियत की हद पार करते हुए पहले बेटी को तड़पा- तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया, फिर शव को नदी में फेंक आया.
मोबाइल से हुआ खुलासा
मामला एक महीने पहले का दरभंगा के मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है. दिल्ली में ड्राइवर का काम करने वाले मोहम्मद उस्मान की 20 साल की बेटी आफरीन की लाश 16 अप्रैल को नदी में उफनती मिली थी. सभी डूबने से मौत की आशंका जता रहे थे. लेकिन उसकी हत्या उसके पिता ने ही तड़पा तड़पा कर दी थी. इसका राज लड़की के मोबाइल में वॉइस रिकॉर्डिंग से खुला. बेटी चिल्लाती रही, रहम कीजिये पापा, रहम कीजिए पापा इस तरह मत मारिए पापा, सुई देकर मार दीजिये पापा, गोली मार दीजिये पापा, तड़पा तड़पा कर मत मारिए पापा. लेकिन बाप ने एक न सुनी. यह मामला सोमवार को तब सामने आया जब आफरीन की मां बहन और मामा महिला हेल्पलाइन पहुंचे और परिवार की सुरक्षा की गुहार लेकर एसएसपी आकाश कुमार से मिले. परिवार वालों ने बताया 15 अप्रैल की रात आफरीन घर से लापता हो गई थी. 16 अप्रैल को पिता उस्मान ने ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों को उसके लापता होने की बात बताई. दूसरे दिन आफरीन की लाश मिली.
अधेड़ से तय की थी शादी
उस्मान ने पैसों के लालच में 50 साल के युवक से 20 साल की आफरीन की शादी तय की थी. जबकि आफरीन बीएड कर अच्छी नौकरी कर शादी करना चाहती थी. घटना वाली रात आफरीन फोन पर एक लड़के से बात कर रही थी जिसे उसके पिता ने सुन लिया. उसके बाद उसने आफरीन की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. लेकिन पिता को क्या पता था मौत की ये कहानी कहीं दर्ज हो रही होगी. दरअसल, यातना देने के क्रम में आफरीन का मोबाइल दूर जा गिरा था और ब्लूटूथ के जरिए मौत की कहानी मोबाइल में दर्ज हो रही थी. इस पूरे मामले को लेकर आफ़रीन की मां ने मामला दर्ज किया है. पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है.
Recent Comments