पटना(PATNA): बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है. जातिगत जनगणना (Caste Based Census) कराने को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक एक जून को आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी बिहार में जातीय जनगणना का समर्थन करेगी. बताया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच इस मुद्दे पर बात हो चुकी है. बीजेपी ने जेडीयू को समर्थन देने का वादा किया है. जातीय जनगणना पर बीजेपी से समर्थन के वादे के बाद ही नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक 1 जून को रखी है. इससे पहले जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक 27 मई को होनी थी.