आरा(AARA): भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने तलाक के मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. आज आरा के सिविल कोर्ट में भोजपुरी सिने जगत के सुपरस्टार पवन सिंह अपने दल बल के साथ फैमिली कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ हुए विवाद के बाद अब मामला तलाक तक जा पहुंचा है. पवन सिंह के पेशी को लेकर आज सुबह से ही आरा सिविल कोर्ट में गहमागहमी का माहौल था. वहीं पवन सिंह के चेहरे पर साफ तौर पर तनाव देखा जा रहा था. पवन सिंह की पत्नी ने दावा किया है कि उन्हें हर्जाना देना पड़ेगा, जिसे लेकर आरा फैमिली कोर्ट में अभी मामला लंबित है. हालांकि, पवन सिंह फैमिली कोर्ट में पेश हुए और उनके वकील ने फैमिली कोर्ट के जज के सामने अपनी दलील रखी है.