पटना(PATNA): जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का जातीय जनगणना पर बड़ा बयान आया है. उन्होंने बयान दिया है कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी ने कभी नहीं विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विधानमण्डल में हमेशा इस मुद्दे पर साथ दिया है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर जातीय जनगणना केंद्र सरकार कराती तो बड़े स्केल पर सभी जातियों को फायदा होता. वहीं उन्होंने लालू प्रसाद यादव के बारे में कहा कि लालू यादव के बिहार में रहने से राजद को किसी तरह का कोई फायदा नहीं होने वाला है. राज्यसभा उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.