पटना(PATNA): राजद द्वारा राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. काफी गहन चिंतन के बाद पार्टी ने मीसा भारती और फैयाज अहमद को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. माना जा रहा है कि दोनों ही कल अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. फैयाज अहमद मधुबनी जिला के बिस्फी के पूर्व एमएलए रह चुके हैं.

बता दें कि बीते कई दिनों से राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर अलग-अलग नामों की चर्चा चल रही थी. जिसके बाद आखिरकार इन दो नामों पर मुहर लगी.