सुपौल(SUPAUL): बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी का पंचायत योजना के क्रियान्वयन को लेकर 20 हजार रुपए घूस लेते हुए वीडियो सामने आया है. करीब 2 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया के बीच घूस की रकम बढ़ाने को लेकर खूब नोक-झोंक हो रही है. वायरल वीडियो में दोनों के बीच लेनदेन को लेकर हो रही बात भी स्पष्ट रुप से सुनाई दे रही है. जिसमें त्रिवेणीगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र के गुडिया पंचायत के पूर्व मुखिया पति शिवनारायण यादव से सात निश्चय योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि भुगतान के नाम पर 25 हजार रुपए घूस की मांग कर रही है. जबकि मुखिया पति द्वारा 20 हजार रुपए हाथ में लेकर बात फाइनल करने की बात पर अड़े हैं.
सीसीटीवी बंद है
इस दौरान मुखिया कार्यालय में लगे सीसीटीवी को भी बंद करने की बात कहते हैं. जिस पर बीडीओ आशा कुमारी कहती है सीसीटीवी का तार कटा हुआ है. बस डराने के लिए सीसीटीवी लगाए हैं. गौरतलब है कहने को तो सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत पंचायत के विकास के लिए लाखों करोड़ों रूपया का फंड हर साल देती है. लेकिन वह पैसा अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के बीच बंट जाता है और क्षेत्र में काम के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है. पैसे के लेनदेन के बाद शिक्षक नियोजन को लेकर भी चर्चा होती है. हालांकि इस मामले में जब बीडीओ आशा कुमारी से सवाल किया गया तो कन्नी काटते नजर आयी.
बात के अंश....
बीडीओ - आप 25 से कम नहीं ना किये है..
मुखिया - 25 से कम किये या 30 से कम किये पहले आप सीसीटीवी कैमरा को बंद कीजिए
बीडीओ - मेरा ही सम्पति है इसका मालिक हम है
मुखिया - हम समझते है इसका मालिक आप है जाते वक़्त आप डिलीट मार दीजियेगा
बीडीओ - अभिये डिलीट कर देते है अपने डिलीट हो जायेगा 08 दिन में काहे टेंशन लेते है
मुखिया - हम टेंशन नहीं लेते है आप खामाखा टेंशन काहे पालते हैं
बीडीओ - अरे बाबू कैमरा नहीं चालू है बस डराने के लिए है देखिये तार कटा हुआ है
मुखिया - इसको बंद कीजिये न
बीडीओ - अरे बाबू सही बोल रहे हैं कैमरा का तार खुला हुआ है देखिये ठीक से
मुखिया पैसे देते हुए – हां लीजिये
बीडीओ - 20 नहीं लेंगे
मुखिया पति - हे ले ने नाटक मत करा
बीडीओ – नहीं हम नहीं लेंगे
मुखिया पति - आप लीजिये न महराज
बीडीओ – नहीं हम 20 नहीं लेंगे उसको दे दीजिये हम 25 से कम नहीं लेंगे. अपने मन से काहे देते हैं हम आपसे मांगते हैं
मुखिया पति - हम आपको और देंगे आपके हाथ में देंगे, लीजिये न महराज
बीडीओ - 20 दिए हैं
मुखिया पति – हां
बीडीओ - 20 नहीं लेंगे इ दस लाख का थोड़े हुआ
मुखिया पति - दस लाख का क्या तीस लाख का योजना खोले हैं.
बीडीओ - आप देने क्यों आएं
Recent Comments