पटना(PATNA): आज प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है. देश के कोने कोने में गणमान्य लोगों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राजधानी पटना जंक्शन स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदम प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पटना जंक्शन गोलम्बर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा स्थल पर पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने सलामी लेने के बाद एक मिनट का मौन धारण किया. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल के साथ कई गणमान्य एवं पटना के जिला अधिकारी और एसएसपी भी मौजूद रहे.
राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर सीएम का जवाब
इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा जेडीयू राज्यसभा उम्मीदवार के नाम क्या होंगे इसपर मुख्यमंत्री से सवाल किया गया. उन्होंने सिर्फ चलते-चलते कहा सब को बहुत जल्द पता चल जाएगा कि जेडीयू के तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार कौन होगा. बता दें कि अभी तक जेडीयू के तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की गई है.
Recent Comments