पटना(PATNA):. पटना में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. दोनों परिवारों के बीच जमकर लात और घूंसे चले. चाहे पुरुष हो या महिला दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. ये पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग महिला थाने के परिसर का है. असल में दोनों परिवार अपना झगड़ा सुलझाने महिला थाना पहुंचे थे. बातचीत होते होते कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि नौबत मारपीट तक आ गयी. उसके बाद तो हाथ क्या, पैर क्या, बेल्ट क्या जिसको जैसे मन आया उसने सामने वाले की धुनाई शुरू कर दी. काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा. उसके बाद दोनों परिवार वहां से चले गए. इस पूरे मामले पर महिला थाना ने चुप्पी साध ली. कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता. लेकिन इस पूरे हंगामे का video किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Recent Comments