अररिया(ARARIA): बिहार के अररिया में बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. शुक्रवार की सुबह बैंक खुलते ही पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे और बैंक के स्टाफ सहित बाकी ग्राहकों को बंधक बना लिया. हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को बंधक बनाते हुए शटर को भी बाहर से बंद कर दिया. फिर बैंक के कैश काउंटर पर रखे 37 लाख रुपए लूट कर भाग गए. इस घटना से बैंक में अफरा-तफरी मैच गई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित थाना पुलिस बैंक परिसर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.