जमुई(JAMUI): जमुई जिले के खैरा प्रखड के फतेहपुर गांव निवासी प्रतिभावान छात्रा सीमा कुमारी कहने को तो दिव्यांग है, मगर, उसके इससे उसके हौंसले में कोई कमी नहीं आई है. सीमा कुमारी का एक ही पैर है, बावजूद उसमें पढ़ने की ऐसे ललक है कि वो अपने एक पैर से ही चलकर 1 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल जाती है. उसके इस हौंसले से लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान भी खासे प्रभावित हुए. वे सीमा का हौसला अफजाई करने पहुंचे. साथ ही उन्होंने सीमा की पढ़ाई के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह एवं समुचित ईलाज के खर्च का वादा किया. साथ ही चिराग पासवान ने सीमा को इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल भी दिया.
Recent Comments