कैमूर(KAIMUR): कैमूर जिले से दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक नशेड़ी पिता ने रिश्ते को तार-तार कर अपने ही दो पुत्री को हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने आरोपी नशेड़ी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पीड़ित दोनों पुत्री में एक बालिग है तो दूसरी नाबालिग है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता एक पुत्री से पिछले 12 साल से तो दूसरी पुत्री के साथ पिछले दो महीने से यह कुकृत्य घटना को अंजाम देता रहा है. पीड़ित दोनों पुत्री ने अपनी मां के साथ मोहनियां थाने में अपने ही सगे पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशेड़ी आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जिसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया.
बेटियों ने मां को सुनाई आपबीती
इस संबंध में मोहनिया थाने की महिला एसआई ने बताया कि मोहनियां थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है जहां दो पुत्रियों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पिता हम दोनों को कई सालों से छेड़खानी कर दुष्कर्म करता था. हमलोग इससे परेशान होकर अपनी मां को आपबीती सुनाई. वहीं मां ने अपनी दोनों पुत्री के साथ थाने पहुंचकर आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपित पिता को जेल भेज दिया गया.
Recent Comments