गोपालगंज(GOPALGANJ): उत्तर प्रदेश के मऊ जिला का इनामी मोस्ट वांडेट राहुल सिंह को गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर अपराधी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार राहुल सिंह मऊ जिला के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव निवासी मृगेंद्र सिंह का पुत्र है. यूपी में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देकर गोपालगंज से होकर कहीं  सुरक्षित ठिकाने पर जा रहा था. इस दौरान वाहन चेकिंग कर रही नगर थाने की पुलिस टीम ने जादोपुर मोड़ के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया.

राहुल सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज

गिरफ्तार राहुल सिंह के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस व बाइक बरामद की गयी है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल सिंह पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा था. मोस्ट वांटेड पर मऊ जिला के असलपुर ग्राम के प्रधान मुन्ना राय की 2019 में गोलियों से भूनकर हत्या करने, ग्राम प्रधान के करीबी रहे अरविंद कुमार की 12 जनवरी 2021 को गोलियों से भूनकर हत्या करने समेत दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं.

मोस्ट वांटेड के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट का केस दर्ज

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कप्तान आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि यूपी के कुछ नामचीन अपराधी गोपालगंज से होकर कहीं जानेवाले हैं. जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहनों की जांच शुरू की. जादोपुर मोड़ पर मोस्ट वांटेड राहुल सिंह पुलिस को देखकर अचानक भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे भागने का मौका नहीं दिया और मौके पर ही दबोच लिया. पकड़े गये अपराधी की पहचान होने के बाद यूपी पुलिस को सूचना दी गयी. यूपी पुलिस ने जांच किया, उसके बाद मोस्ट वांटेड के खिलाफ ऑर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, शशि रंजन सिंह, विकास, शिवेंद्र व जयंत शामिल थे.