पटना(PATNA): 5 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव को लेकर को लेकर बिहार की सियासत गर्म है.  राजद के तरफ से शनिवार को मिसा भारती और फैयाज अहमद ने अपना नमांकन कर दिया है. लेकिन एनडीए के तरफ से अभी बीजेपी और जेडीयू में उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जिसको लेकर अटकलों का बाजार शुरू है. जेडीयू आरसीपी सिंह को दूसरी बार राज्यसभा भेजेगी या नहीं इसकी स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्यसभा चुनाव को लेकर नाम का चयन करना है.  जेडीयू नेता से सवाल किया गया कि क्या आरसीपी सिंह को लेकर जेडीयू 2 फाड़ में हो गई है. ललन सिंह का क्या अलग गुट बनते जा रहा है? इसके जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कभी भी जेडीयू में 2 फाड़ की स्थिति नहीं रही है और ना आगे रहेंगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू आगे बढ़ रही है. बीजेपी जेडीयू पूरी तरह से इंटेक्ट है. उन्होंने कहा कि आपस में कोई विवाद नहीं है. दोनों के सहयोग से सरकार चल रही है और बेहतर काम भी हो रहा है.