हाजीपुर(HAJIPUR): हाजीपुर के व्यस्त बाजारों में लगने वाले रोज रोज के जाम से परेशान ट्रैफिक पुलिस ने DM का आदेश लिया और शहर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने बुलडोजर के साथ सड़क पर उतर गई. पुलिस सड़कों के साथ आगे दुकानों के सामने बने अवैध निर्माणों और अतिक्रमण को एक एक कर ध्वस्त करती दिखी. पुलिस के इस बुलडोजर वाले एक्शन से बाजार में हड़कंप दिखा. पुलिस की इस कार्रवाई से साफ़ सुथरी हुई सड़कों को देख लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की.
जाम से परेशान ट्रैफिक पुलिस
हाजीपुर ट्रैफिक के SHO अरविन्द कुमार ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए शहर में लगातार ये कार्रवाई जारी रहेगी. जिला प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला है. नगर परिषद् की पूरी टीम साथ में है.
Recent Comments