पटना(PATNA): सम्राट पृथ्वीराज पर बनने वाली फिल्म को लेकर करणी सेना ने दरोगा राय भवन के कर्पूरी सभागार में एक आवश्यक बैठक कर फिल्म को लेकर चर्चा की. इस बैठक में करणी सेना के सभी सदस्यों ने फिल्मकारों और इतिहासकारों को महान विभूतियों के जीवनी के साथ छेड़छाड़ नहीं करने और इतिहास में उनके द्वारा किए गए सही कार्य को दिखाने की अपील भी की. करणी सेना ने सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को रिलीज होने से पहले  थियेटर में करनी सेना के सदस्यों को दिखाने और किसी तरह के आपत्तिजनक शब्द और उनके जीवनी के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की. करनी सेना के करीब 500 सदस्यों ने बैठक कर संगठन की मजबूती और अपने समाज में पिछड़ों को लाभ दिलाने की मांग भी सरकार से की है. करणी सेना के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करणी सेना हर जाति धर्म के लोगों के साथ न्याय कराने के लिए खड़ी रहेगी. वहीं अपने महान विभूतियों को जीवनी से छेड़छाड़ करने वाले इतिहासकारों और फिल्मकारों के विरोध में हमेशा सड़क पर उतरने का काम करेगी.