आरा(AARA): भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में एक लड़की को मनचले आशिक ने तेजाब से नहला दिया. जिसके बाद लड़की पूरी तरह जल गई. घटना के बाद परिजन लड़की को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि आशिक ने रात में करीब 1:30 बजे वारदात को अंजाम दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना और मुफस्सिल थाना मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला
गंगहर गांव के रहने वाले मनोज राम की 17 वर्षीय बेटी के साथ यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि 27 मई को जुली कुमारी (पीड़िता) के घर पर उसके चाचा की तिलक समारोह चल रहा था. समारोह समाप्त होने के बाद सभी सोने के लिए छत पर चले गए. करीब 1:30 बजे अमरजीत कुमार (आरोपी) रात में घर में घुस गया. उसके बाद वह लड़की जहां सो रही थी छत पर चला गया. जहां वो अपने फुफेरे भाई के साथ सो रही थी. इसी दौरान अमरजीत ने लड़की के ऊपर तेजाब की भरी बोतल से उसे नहला दिया। इस घटना में जुली पूरी तरह जल गई और उसके 8 वर्षीय भाई पर भी हल्की छींटे पड़ी हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब आरोपी अमरजीत ने लड़की पर तेजाब की वारदात को अंजाम दे दिया. उसके बाद उसने अपने दो दोस्तों को लड़की की स्थिति जानने के लिए भेजा था. जहां दोनों लड़के मौके पर पहुंचकर लड़की का वीडियो बना रहे थे. लेकिन परिजनों ने दोनों लड़को को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया है.
ASP ने कहा पीडिता को मिलेगा मुआवजा
पीड़िता ने घटना के बारे में बताया कि अमरजीत उसे लगभग डेढ़ सालों से एकतरफा मोहब्बत किया करता था. लेकिन लड़की उससे प्यार नहीं करती थी. इसी बात को लेकर अमरजीत हमेशा लड़की को तेजाब से जला देने की धमकी दिया करता था. अमरजीत, जुली से बार बार मिलने के लिए फोर्स किया करता था. इतना ही नहीं मनचला आशिक लड़की से शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के मना करने के बाद उसने इस भयानक वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद से ही लड़की की स्थिति नाजुक बनी हुई है. लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले की सूचना मिलने के बाद भोजपुर के सहायक पुलिस अधिक्षक (ASP) हिमांशु सदर अस्पताल पहुंचे, उन्होंने परिजनों से बात की. उसके बाद उन्होंने बताया कि इस घटना में लड़की से अभी बात नहीं हो पाई है. लेकिन पीड़िता को जो मुआवजा बनता है, उसे दिया जायेगा. इधर दो लोगों को पुलिस ने दबोचा भी है, जिनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है.
Recent Comments