बगहा (BAGHA): बगहा से बड़ी खबर है. अतिक्रमण खाली कराने गई पुलिस को भारी विरोध का सामना  करना पड़ रहा है. लेकिन आज बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया. जिसमें 2 महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आज तीसरे दिन प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा. जब सरकारी बुलडोजर दुकान को तोड़ने के लिए पहुंचा तो पूरा परिवार विरोध करने लगा. जिसके चलते काफी देर तक काम रुका रहा. इसको शांत कराने के लिए जब पुलिस पहुंची तो दुकानदर महिला व पुरुष पुलिस से उलझ गए और धक्का मुक्की करने लगे. इसी बीच एक महिला दुकान में पहले से रखे पेट्रोल पुलिस पर फेंकने लगी और खुद पर भी पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश करने लगी. मौके पर उपस्थित  पुलिस ने विरोध करने वाले दुकानदार व उसके परिवार के चार लोगों को हिरासत में ले लिया. जिसमे दो महिलाएं भी शामिल हैं.

चार लोगों की हुई गिरफ़्तारी

आपको बता दें कि आज तीसरे दिन रामनगर के अम्बेडकर चौक से नगर में गुजरने वाली मुख्य सड़क पर दोनों ओर हुए अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. आज जब बुलडोजर कृष्णा सोनी के जनता फैंसी वर्तन दुकान के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचा तो पहले से तैयार अतिक्रमणकारी दुकानदार महिला को आगे कर सरकारी काम में बाधा डालने व पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. अंततः पुलिस व प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार को हिरासत में लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि पहले से रखा गया पेट्रोल और डीजल बरामद हुआ है और चार की गिरफ्तारी भी हुई है. ईओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि अवैध निर्माण को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.  उसमें रखे सामान को पुलिस अभिरक्षा में थाना भेज दिया गया है. सभी पहलू पर जांच हो रही है.