पटना(PATNA): राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा एवं जदयू के उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया. बिहार विधानसभा में भाजपा की ओर से सतीश चंद्र दुबे एवं शंभु शरण पटेल और जदयू प्रत्याशी के तौर पर खीरू महतो ने नामांकन किया. नामांकन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे.
बता दें कि भाजपा के सतीश चंद्र दुबे दूसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं. इससे पहले रामजेठ मलानी के निधन से रिक्त हुई सीट पर उन्हें राज्यसभा भेजा गया था. दुबे वाल्मीकिनगर से लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. उससे पूर्व उन्होंने विधानसभा चुनाव भी जीता था. वहीं शंभु शरण पटेल भाजपा के प्रदेश मंत्री हैं. वह शेखपुरा के छठियारा गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं. खीरू महतो की बात करें तो वह झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह 2005 में मांडू विधानसभा से विधायक चुने गए थे. उन्होंने बतौर मुखिया अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी.
Recent Comments