सिवान (SIWAN): सिवान के सबसे व्यस्ततम रोड राजेंद्र पथ स्थित इंडियन बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मास्क लगाए करीब 5 हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश किए. बैंक में प्रवेश करते ही एक अपराधी ने शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह को अपने कब्जे में लेकर अंदर तिजोरी के पास गया. एक अन्य अपराधी कैशियर अमित कुमार को अपने कब्जे में लिया. अन्य अपराधी ग्राहकों को एक तरफ करके बंधक बना लिया. शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को अपने कब्जे में लेने के बाद अपराधी अंदर तिजोरी के पास गए और तिजोरी खुलवा कर तिजोरी के सारे बड़े नोट बटोर लिया.
मैनेजर को अपराधियों ने पीटा
शाखा प्रबंधक द्वारा जब अपराधियों का विरोध किया गया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की. उसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखे नोट भी बटोर लिया. करीब 10 मिनट तक बैंक में लूटपाट करने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. अपराधियों के चले जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे और नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Recent Comments