हाजीपुर (HAJIPUR): हाजीपुर में सुबह सुबह मामूली चंदे को लेकर मोहल्ले में ऐसी तार फंसी की बात फायरिंग तक पहुंच गई. नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर में मुहल्ले के लोग पूजा के आयोजन की तैयारी में जुटे थे. मोहल्ले के लोग पूजा के चंदे को लेकर घर घर जा कर चन्दा मांग रहे थे. लेकिन चंदे को लेकर रिटायर्ड दरोगा राजकुमार चौधरी भड़क गए और मुहल्ले में बवाल शुरू हो गया. हालत पथराव से शुरू होकर फायरिंग तक पहुंच गई.
दरोगा और वकील बेटे को किया गिरफ्तार
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह पथराव करती भीड़ जंग के मैदान की तस्वीर बनाये दिख रही है और भीड़ के सामने रिटायर्ड दरोगा और उसके वकील बेटे धाय धाय फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. बवाल की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और बावली भीड़ को भगाना शुरू किया. पुलिस ने मौके से रिटायर्ड दरोगा सहित उसके वकील बेटे को हिरासत में ले लिया है . वहीं बवाल करने वाले कई लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Recent Comments