लखीसराय(LAKHISARAI): लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंवर 11 नई छावनी निवासी विनोद महतो के पुत्र सूरज कुमार हत्या मामले में बड़हिया पुलिस ने आरोपी वार्ड नंबर 11 निवासी सोनू कुमार पिता जयराम महतो के घर कुर्की जब्ती की है. एस आई रंजन कुमार पुलिस बल के साथ सोनू कुमार के घर के सामानों की कुर्की जब्ती की. पुलिस घर के अंदर रखे चौंकी, बर्तन ,कपड़ा सहित सारा सामान जब्त कर बड़हिया थाना ले गई. इस सिलसिले में बड़हिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना कांड संख्या 161 /20 के तहत वार्ड नंवर 11 निवासी सूरज कुमार को 9 जुलाई 2022 को पिस्तौल मांगने के विवाद में उसके दोस्त के घर से ले जाकर उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जहां इलाज के दौरान बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में मौत हो गई थी.