पटना(PATNA): राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. आज बीजेपी के दो  उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल  ने विधानसभा में नॉमिनेशन किया. बाहर निकलने के बाद बीजेपी के नेताओं ने आभार जताया. जेडीयू कैंडिडेट खीरू महतो ने सोमवार को ही नामांकन कर दिया था. हालांकि खीरू महतो के साथ ही बीजेपी के भी दोनों प्रत्याशी नोमिनेशन करने कल आए थे लेकिन जरूरी कागजात नहीं होने के कारण दोनों पर्चा नहीं भर सके.

सम्राट चौधरी ने राजद पर बोला हमला

बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने इस मौके पर कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. उम्मीद है कि दोनों प्रत्याशी और एनडीए के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीतेंगे. इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि राजद अभी अपने दम पर चुनाव लड़ने लायक नही है, राजद को पहले समर्थन जुटाना है, या तो माले का समर्थन मिले या फिर कांग्रेस पार्टी का तभी वो लड़ने लायक हैं.उन्होने बताया कि जो तीन उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल ने उतारे हैं,  संख्या बल के मुताबिक वे  दो ही उम्मीदवार उतार सकते थे लेकिन उन्होंने तीसरा उम्मीदवार भी उतारा है तो उसमें किसी ना किसी का समर्थन तो जरूर  चाहिए. उन्होने कहा कि राजद को पहले बताना चाहिए कि किसने समर्थन दिया, उसके बाद उन्हें उम्मीदवार उतारना चाहिए.