मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार AES से जिले में पहली मौत कांटी प्रखंड क्षेत्र की एक बच्ची  की हुई थी.  जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आया. इसके पूर्व वैशाली जिले और सीतामढ़ी जिले में एक बच्चे की मौत हुई थी. जिसके बाद से चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग जन जागरूकता  अभियान चला रहा है. वहीं इसके साथ ही गर्मी बढ़ने के साथ ही उमस भी काफी ज्यादा है. साथ ही तापमान में वृद्धि के साथ एक बार फिर से AES मेंं  तेजी आई है. बीते एक हफ्ते में AES के मामला में इजाफा हुआ है और अब तक 8 केस सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

मामले की जानकारी देते हुए जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि आज एक बच्ची की मौत हुई है. यह जिला मुजफ्फरपुर का पहला मामला है और अब तक इस वर्ष में तीसरी मौत AES चमकी बुखार से हुई है.  दो अन्य पूर्व के माह के थे. वहीं अब तक 45 केस सामने आया है. जिसमें  मुजफ्फरपुर के 29 केस हैं.  जबकि अन्य केस दूसरे जिला का है. जिला प्रशासन के द्वारा बीते कई माह से चमकी बुखार AES से बचाव को लेकर अभियान प्रचार प्रसार चलाया जा रहा है. लोगों को चमकी बुखार से बचाव को लेकर जानकारी दी जा रही है.