पटना(PATNA): राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आगामी सात जून को पलामू आएंगे. बता दें कि पलामू कोर्ट में लालू यादव की पेशी है. आठ जून को आचार संहिता उल्लघंन के मामले में जिला व्यवहार न्यायालय में पेश होंगे. वे हेलिकाप्टर से पलामू आएंगे. झारखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लालू यादव पहले सड़क मार्ग से आने वाले थे. लेकिन अनब उनके कार्यकर्म में बदलाव किया है.

संजय यादव ने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को 8 जून को पलामू अदालत के समक्ष पेश होना है. पलामू में 7 जून को रात्रि विश्राम करने के बाद 8 जून को अदालत में पेश होंगे. कोर्ट की कार्रवाई के बाद वे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.

1995-96 में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि वर्ष 1995-96 में लालू प्रसाद यादव  की चुनावी सभा गढ़वा के मैदान में आयोजित की गयी थी. मैदान में काफी ज्यादा भीड़ होने के कारण हेलीकॉप्टर को बगल के मैदान में उतार दिया गया था. इसी को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में लालू यादव 8 जून को अदालत में पेश होंगे.