गया(GAYA): बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लेकिन यह खबर एक ऐसे जुर्म की है, जिसकी कल्पना भी करनी मुश्किल है. लेकिन मगध के गया जिले में अपराधियों ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है. पासवर्ड बदलकर ATM से पैसे उड़ा लेना या साइबर की तकनीकी चोरी कर दूसरे के खाते से अपने खाते में रूपए ट्रांसफर कर लेना- ऐसी खबरें जरूर पढ़ी होंगी. लेकिन जीटी रोड पर स्थित सोभ बाजार में लगा ATM ही रातों-रात गायब कर दिया गया.

जीटी रोड के सोभ की घटना

सोभ बाजार बाराचट्टी थाना में पड़ता है, जहां बुधवार देर रात अपराधी इंडिया वन कंपनी का एटीएम को उखाड़ ले भागे. सुबह स्थानीय लोगों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वायड की मदद से भी ली जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है

एटीएम में थे 10 से 15 लाख

बता दें कि बाराचट्टी थाना के सोभ बाजार में कई वर्षों से इंडिया वन कंपनी के एटीएम लगाए गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पूर्व ही एटीएम में 10 से 15 लाख रुपए डाले गए थे. जिसे अपराधी एटीएम सहित ले भागे हैं. एटीएम मशीन में कितने रुपये थे ये इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.