सुपौल(SUPAUL): केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पार्टी के नेता उनकी नीतियों का बखान करते नहीं थक रहे. मोदी सरकार के कामकाज को लेकर रिपोर्ट कार्ड और उनके उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है. इसे लेकर सुपौल के भाजपा जिला कार्यालय में मंत्री नीरज कुमार बबलू व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने सयुंक्त रूप से भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार के किये गए कार्यो को गिनाया.

प्रेस वार्ता कर रहे बिहार सरकार में भाजपा कोटे से वन पर्यावरण नीरज कुमार बबलू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश की प्रतिभा को निखारने के साथ ऐतिहासिक भी काम किया.  जिससे भारत की प्रतिष्ठा देश में ही नहीं पूरे विश्व में बढ़ी है. सरकार की योजना समाज के सबसे निचले पायदान तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने मोदी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि सत्तर सालों में जो काम नहीं हो पाया उसे भाजपा की सरकार में सरजमीं पर उतारा गया. आज योजनाओं से जुड़ी राशि सीधे लाभुकों के खाते में जा रही है.इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकुमार राय सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.