मुंगेर(MUNGER):बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अकसर सवाल खड़ा होता है. इस बार मुंगेर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल स्वास्थ्य केंद्र में नर्सों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रसव के बाद महिला और उसके नवजात बच्चे को तेल की जगह एसिड से सफाई कर दिया गया. जलन होने पर प्रसूति महिला ने  कर्मचारियों को जानकारी दी. जिसके बाद आनन फानन में महिला और उसके बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया. 9 दिन के बाद जब मामला सामने आया तो  सिविल सर्जन ने एएनएम सहित अन्य के विरुद्ध प्रभारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें :

ATM ही उखाड़ ले गए अपराधी, जानिए कहां की घटना  

यह है पूरा मामला

दरअसल जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर निवासी पंकज कुमार की पत्नी सुभाषिनी कुमारी को 22 मई को लेबर पेन होने के बाद जमालपुर प्रार्थमिक स्वास्थ केंद में भर्ती कराया गया. जहां अगले दिन 23 मई को सुभाषिनी ने सुबह 02:10 में एक पुत्री को जन्म दिया. वहीं प्रसव होने के बाद स्वास्थ्यकेंद में प्रतिनियुक्त एएनएम के द्वारा सफाई के लिए सरसों तेल मांगा गया. जहां सुभाषिनी के परिजनों द्वारा इतनी देर रात तेल उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई गई. जिसके बाद ए एन एम ने सफाई कर्मचारी को सामने रखी एक बोतल को मांगा और उसी से बच्चे और महिला के शरीर को साफ कर दिया. वहीं सफाई करते ही महिला और बच्चे को बहुत तेज जलन होने लगी और बच्ची भी रोने लगी. जिसके बाद प्रसूति ने जलन होने की शिकायत की. वहीं इसके बाद बच्ची की शरीर पर फोड़ा और छाले पड़ने लगे. जिसके बाद आनन फानन में जमालपुर स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों ने दोनों को सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने दोनों को मुंगेर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं इस मामले में पीड़िता सुभाषिनी ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद तेल की जगह एसिड से सफाई कर दिया गया जिसकी वजह से मेरा पेट जल गया और मेरी बच्ची के शरीर का पूरा चमड़ी झुलस गया. उन्होंने बताया कि जमालपुर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद में जब मेरा और मेरी बच्ची की स्थिति खराब होने लगी तो उनलोगों ने रेफर कर दिया गया.

तेल में मिलावट से हुआ रिएक्शन

सिविल सर्जन आनंद शंकर शरण सिंह ने बताया कि बताया कि एसिड से सफाई नहीं की गई थी. महिला और बच्चे की किसी तेल से सफाई की गई थी और जहां जहां तेल लगा वहां रिएक्शन हो गया.  उन्होंने बताया की उस समय वहां ड्यूटी पर जो एएनएम थी उससे स्पष्टीकरण करते हुए उसे ड्यूटी से हटा दिया है और अगर उनके द्वारा स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं दिया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को सख्त निर्देश दिया गया है कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो. उन्होंने बताया कि तेल में कुछ मिलावट थी जिसकी वजह से ऐसा हुआ. लेकिन फिर भी हमलोग तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा की इसमें ऐसा क्या था जिससे इस तरह की घटना हुई.