भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के जर्दालु आम की सौगात को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों को भेजने की परंपरा रही है. स्वादिष्ट जर्दालु आम का स्वाद महामहिम राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य चखेंगे. इसको लेकर  विक्रमशीला एक्सप्रेस से एक हजार जर्दालु आम की पेटी दिल्ली बिहार भवन भेजी गई. आम को फलों का राजा कहा जाता है और इस बात में कोई शक नहीं कि हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल आम है. शायद ही कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्हें आम खाना पसंद न हो. आम को लेकर सभी लोगों की पसंद भी अलग-अलग होती है.

भारत में 15-20 से भी ज्यादा आम की वैरायटी 

भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 15-20 से भी ज्यादा आम की वैरायटी है. जिसके स्वाद और महक भी काफी अलग होती है. अब किसी को केसर, लंगड़ा तो किसी को  माल्दा, मालगोवा,  जैसे आम पसन्द होते हैं. अब ऐसे में अगर भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम की बात करें तो उसकी तो बात ही अलग है. भागलपुर का जर्दालू आम अपने स्वाद की वजह से हमेशा ही लोगों की पसंद रहा है. इस आम की खूबी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के मुख्य न्यायाधीश के अलावा अन्य विशिष्ट लोग भी जर्दालू आम के मिठास का लुत्फ उठाते रहे हैं.

2007 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भेजते रहे हैं सौगात

कई वर्षों से यह जर्दालू आम प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को भेजा जाता रहा है.  2007 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सौगात के रूप में भागलपुर जिला प्रशासन पैकेजिंग कर आम को बिहार भवन दिल्ली भेजती है. वहां से सभी गणमान्यों को सुरक्षित तरीके से पार्सल किया जाता है. इस वर्ष मैंगोमेन अशोक चौधरी समेत कई किसानों के बगीचे से आम का चयन किया गया था. इसको लेकर 15 दिन पूर्व से तैयारी की जा रही थी. वहीं जिला उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा बरसों से आ रही परंपरा को निभाते हुए सभी विशेष अतिथियों को अपने भागलपुर से जर्दालू आम भेजा जाता है. उसी बाबत भागलपुर स्टेशन से आनंद विहार ट्रेन से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए बिहार भवन में यह आम भागलपुर की ओर से सौगात के तौर पर भेजा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुरी जर्दालू आम में जो स्वाद है, जो क्वालिटी है वह कहीं अन्य जगह नहीं इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं.