मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): एक मृत महिला के दसवें दिन जिंदा हो जाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चलिये बताते हैं कि दअअसल कहानी क्या है . 13 मई 2016 की शाम सिवान रेलवे स्टेशन के निकट पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीबीआइ की ओर से मामले की जांच चल रही है.  इस केस में सिवान की बादामी देवी गवाह है. लेकिन सीबीआई ने ही 24 मई को कोर्ट में वेरिफिकेशन रिपोर्ट दाखिल कर बताया था कि बदामी देवी मर चुकी है. लेकिन मुजफ्फरपुर के विशेष CBI कोर्ट में आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब बदामी देवी अदालत में सदेह खड़ी हो गई. 

यह है मामला

बता दें कि शुक्रवार को इसी केस की सुनवाई थी. इस केस में सिवान की बादामी देवी गवाह हैं. बादामी देवी के घर और जमीन पर वीरेंद्र कुमार पांडेय ने अवैध ढंग से कब्जा कर लिया है. हालांकि बादामी देवी अभी भी उसी मकान में रह रही हैं. शुक्रवार को बादामी देवी की कोर्ट में गवाही होनी थी. उनकी गवाही का मुद्दा ये था कि कैसे उनकी जमीन और मकान के बदले पत्रकार राजदेव रंजन के शूटर के साथ सौदेबाजी की गई थी. जब सीबीआई की ओर से उनके मृत होने की खबर मिली तो वह स्वयं अदालत पहुंच गई थी.