रोहतास(ROHTAS): जिले में वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में गोलीबारी की गई है. खबर सासाराम से है, जहां नगर थाना क्षेत्र के गोला मंडी स्थित पुरानी थाना के पास मानस रोड में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. इस फ़ायरिंग में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों में सभी राहगीर हैं. वही फायरिंग करने वाले युवक मोहराज को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढें:

पटना के गर्दनीबाग में दिनदहाड़े सोने की लूट, अपराधी फरार

आपसी रंजिश में चली गोली

बताया जाता है कि आपसी रंजिश को लेकर युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में रामेश्वर गंज के रहने वाले डब्लू कुमार को गोली मारी गई, लेकिन ताबड़तोड़ फायरिंग में उसी रास्ते से जा रहे नोखा के बराओ की रहने वाली ललिता देवी के साथ रामेश्वरगंज के रहने वाले आकाश कुमार और मुबारकगंज मोहल्ला के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद को भी गोली लग गई. गोली ज्यादातर लोगों के हाथ और पांव में लगी है. इससे खतरे का अंदेशा कम है. सभी का सासाराम के ट्रामा सेंटर में चारों का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उधर, पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष संजय सिन्हा भी सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सासाराम के सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. इलाज के दौरान ही अस्पताल से बिजली चली गई. इस कारण मोबाइल की रोशनी में घायलों का इलाज करना पड़ा. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.