पटना(PATNA): कश्मीर में बिहारी मजदूर की हुई हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजदूर के परिजनों की हरसंभव सहायता करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम मृतक के परिवार की हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सरकार से भी वहां काम कर रहे बिहारियों की सुरक्षा के लिए बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 

कश्मीर में सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीरी पंडितों का हुआ सुरक्षित इलाकों में ट्रांसफर

आतंकियों के हमले में मारा गया बिहारी मजदूर

बता दें कि कश्मीर के बडगाम में ईंट भट्ठे में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया था, इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी. जिस मजदूर की मौत हुई, वह बिहार का रहने वाला था. इसके बाद से ही कश्मीर में रहने वाले बिहारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार से सवाल किया जा रहा है.