छपरा(CHAPRA): आपने शादियां तो बहुत देखी होंगी लेकिन सारण जिले फिर एक अनोखी शादी हुई है. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. वर-वधु ने फेरे लेने से पहले  बरात में आए इक्कीस प्रबुद्धजनों को स्टेज पर उपहार में हेल्मेट भेंटकर सुरक्षित चलने की अपील कर अपनी मुहिम को मुकाम दिया. सारण की बेटी बेबी ने स्वस्थ समाज के सपने को साकार किया है.  रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव निवासी बलिराम दुबे की पुत्री की शादी सारण के कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी दयानाथ मिश्रा के पुत्र बिकास मिश्रा से हुई. उसने फेरे लेने से पहले बारात में आए इक्कीस प्रबुद्धजनों को हेल्मेट उपहार में बांटकर अपनी मुहिम को मुकाम दिया. इसके पूर्व पूरे देश में हेल्मेट मैन से प्रसिद्धि पा चुके देवपुरा गांव निवासी व दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल संदीप शाही ने वर बधु को हेल्मेट भेंट कर जीवन की नई पारी का स्वागत किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की.

करते रहेंगे सुरक्षा की अपील

अपने सपनों को सकार करने के लिए नवदंपती ने बारात में आए 21 प्रबुद्धजनों को  हेल्मेट देकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया. विकास कहते हैं कि जिस प्रकृति ने जीवन दिया है उसे सुरक्षित रखना मानव का धर्म है. वे जीवनसंगिनी के साथ आपदा और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर संकल्पित हैं. शादी में बांटे गए हेल्मेट से लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर निश्चित जागरूकता आएगी.  

यह भी पढ़ें

अजब-गजब: शादी में बैंड-बाजा होगा, दुल्हन भी होगी लेकिन घोड़े पर सवार दुल्हा नहीं

बड़े पापा की सड़क दुर्घटना मे हुई थी मौत

बेबी के बडे पापा मंहगु दुबे की कुछ ही साल पूर्व चैनपुर-रसूलपुर पथ पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इस घटना से आहत बेबी ने शपथ ली थी कि वह अपनी शादी में बारातियों को हेल्मेट भेंट कर स्वागत करेगी. वर और वधू विकास व बेबी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप शाही से प्रेरित होकर इस कदम को उठाया. बता दें कि संदीप शाही को दिल्ली में लोग हेलमेटमैन के नाम से पुकारते हैं. संदीप दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में भी लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन के लिए हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं. उनकी पहल पर 28 अप्रैल को जिले की एक बेटी की शादी में 51 लोगों को हेलमेट दिया गया था.