मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने Highway पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को हथियार और लूटी हुई बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसएसपी जयंत कांत ने दी है.
डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में बनी टीम को जानकारी मिली कि कुछ अपराधी जमा होकर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं. जानकारी मिलते ही मौका-ए-वारदात पर छापेमारी की गई. जहां चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही एक पिस्टल,6 सिक्सर देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस,तीन मोटरसाइकिल और गांजा बरामद किया गया है. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पूछताछ में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता कई कांडों में स्वीकार की है. यह अपराधी कई बार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
Recent Comments