पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमसब ने अपने आप को साम्प्रदायिक शक्ति के आगे झुकने नहीं दिया. वाम दल और सभी सहयोगी दल के सहयोग से सत्ता में आते-आते हम रह गए. जबकि बिहार में दूसरे दलों ने चोर दरवाजे से सरकार बनाने का काम किया है. चोरी से आई सरकार ने रोजगार का बंटाधार किया है. बोचहा के उपचुनाव में सभी वाम दलों ने राजद के उम्मीदवार को सहयोग किया और हमारी जीत हुई है. बोचहा चुनाव के बाद हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. लालू रविवार को पटना के ज्ञान भवन में संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जेपी का विजन था कि अंतिम पायदान के लोगों को आगे बढ़ाया जाए। वो तानाशाही के खिलाफ लड़ते थे. अब हमें भी उनके पदचिन्हों पर चलना है. लालू ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. विपक्ष की भूमिका लोगों को जागरूक करने की है. लोगों को गोलबंद कर मंहगाई , बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का लालू ने शंखनाद किया. आयोजन रविवार को पटना के ज्ञान भवन में हुआ था. जिसमें सीपीआई के डी.राजा और सीपीआईएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई अन्य नेता शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की.
डबल इंजन की सरकार काम की बजाय ट्रेवल इंजन की सरकार बन गई-तेजस्वी
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 1974 में जिस तरह के माहौल के खिलाफ जेपी ने संपूर्ण क्रांति की शुरुआत की थी. लगभग उसी तरह का माहौल आज देशभर में है. उनके पिता लालू प्रसाद ने 1974 के जेपी आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि उनके पिता और उनकी पार्टी ऐसी शक्तियों से लगातार संघर्ष कर रही हैं. डबल इंजन की सरकार काम की बजाय ट्रेवल इंजन की सरकार बन गई है.
केन्द्र सरकार देश की संपत्ति बेचने में लगी है
तेजस्वी ने कहा कि राज्य में 19 लाख रोजगार देने का वादा एनडीए की सरकार ने किया था. लेकिन लोगों को रोजगार मिलने के बजाय रोजगार छिनता जा रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट आइना दिखाने के लिए काफी है. वहीं केन्द्र सरकार देश की संपत्ति बेचने में लगी हुई है, स्मार्ट सिटी सिर्फ दिखाने के लिए है. तेजस्वी ने कहा कि केन्द्र सरकार की गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाने वाले विरोधियों संगठनों के खिलाफ सीबीआई और ईडी की छापेमारी कर डराया जा रहा है. बता दें कि संपूर्ण क्रांति के अवसर पर महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. अगस्त क्रांति के अवसर पर 7 अगस्त को मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी पटना से लेकर राज्य के सभी जिलों में विरोध मार्च निकाला जाएगा.
Recent Comments